फरीदपुर, बरेली। जनपद के पीतांबरपुर रेलवे क्रॉसिंग पर पश्चिम बंगाल मे चुनाव की ड्यूटी पर जा रहे सीआईएसएफ की आगरा की इकाई का हवलदार ट्रेन से गिरकर घायल हो गया। पुलिस ने घायल जवान को बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। सीआईएसएफ के उप निरीक्षक की ओर से हादसे का मुकदमा दर्ज कराया गया है। जवान की हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस के अनुसार जनपद मथुरा के मगौरी के गोवर्धन के सोख के नगला देविया के भगत सिंह आगरा की ताजमहल इकाई की सीआईएसएफ मे हवलदार के पद पर तैनात है। विभाग की ओर से आगरा के ताजमहल ईकाई के सीआईएसएफ के जवानों को स्पेशल ट्रेन से पश्चिम बंगाल के लाल बाग मे चुनाव ड्यूटी पर भेजा जा रहा था। बुधवार की रात उनकी ट्रेन पीतांबरपुर रेलवे क्रॉसिंग से निकल रही थी। इसी दौरान नींद मे उठकर टॉयलेट जा रहे सीआईएसएफ का जवान भगत सिंह बोगी के गेट से निकलते हुए चलती ट्रेन के नीचे जा गिरा। गंभीर रूप से घायल होकर तड़प रहे जवान को देखकर गेटमैन ने आरपीएफ के पीतांबरपुर चौकी के कर्मचारियों को सूचना दी। तत्काल सीआईएसएफ के जवान को जिला अस्पताल भिजवाया गया। सूचना मिलते ही सीआईएसएफ के उपनरीक्षक अविनाश कुमार सिंह अपनी टीम के साथ फरीदपुर थाने पहुंचे। उन्होंने जिला अस्पताल से भगत सिंह को बरेली के निजी अस्पताल मे भर्ती कराया। इसके बाद उन्होंने हादसे का मुकदमा फरीदपुर थाने में दर्ज कराया। इंस्पेक्टर दयाशंकर ने बताया कि सीआईएसएफ के उप निरीक्षक की ओर से हादसे की सूचना दर्ज कर ली गई है।।
बरेली से कपिल यादव