पीडब्ल्यूडी मंत्री ने अधिकारियों को फटकारा, बोले-15 फरवरी को होगा कुतुबखाना पुल का उद्घाटन

बरेली। कुतुबखाना पुल का निमार्ण कार्य तेजी से किया जा रहा है। जिसको लेकर गुरुवार को बरेली पहुंचे पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन कुतुबखाना पुल का निरीक्षण किया और स्मार्ट अधिकारियों से बात की। पुल की गुणवत्ता को लेकर उन्होंने उसमें लगने वाली सामग्री को भी परखा। इस दौरान पुल के काम मे हुई सुस्ती को लेकर भी उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकारा। उन्होंने जल्द से जल्द पुल निर्माण कार्य सम्पन्न कराने को कहा। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि फरवरी के शुरूआत तक पुल निर्माण कार्य पूरा हो जाए। पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि अब कोई नया वादा नही, सही बताओ कब तक पूरा कुतुबखाना पुल का काम होगा। वही जवाब में सेतु निगम के अफसर ने कहा कि अंतिम चरण मे काम चल रहा है और 30 जनवरी तक पूरा हो जाएगा। इस पर मंत्री ने हर हाल में काम पूरा करने के साथ ही 15 फरवरी को पुल का उद्घाटन करने की कही बात। वही पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने पुल के नीचे अतिक्रमण को लेकर अफसरों को घेरा। इस पर मंत्री ने पुल के नीचे पार्किंग की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। पुल के निरीक्षण के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री, सांसद संतोष गंगवार, बिथरी विधायक राधवेंद्र शर्मा, अधीर सक्सेना आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *