बरेली। नगर निगम बरेली को पीएम स्वनिधि योजना मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार नगर निगम द्वारा योजना के तहत लक्ष्य से अधिक लोगों को लोन देने पर मिला है। लखनऊ मे आयोजित कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने नगरायुक्त निधि गुप्ता वत्स और डूडा की टीम को सम्मानित किया। पीएम स्वनिधि योजना के तहत नगर निगम ने 48412 आवेदनों में से 47494 को लोन वितरण किया है, जो कि लक्ष्य से अधिक है। जिस पर नगर विकास मंत्री ने नगर आयुक्त को शाबासी दी। नगर निगम बरेली और डूडा को यह पुरस्कार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर मिला है। नगरायुक्त निधि गुप्ता वत्स ने बताया कि यह पुरस्कार केंद्र सरकार द्वारा उत्कृष्टता की ओर बढ़ते कदम विषय पर दिया गया है। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम मे डूडा परियोजना अधिकारी राजेश चंद्रा, शहर मिशन प्रबंधक रवि प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव