फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत मंगलवार को पीएम मोदी ने भोपाल से पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल संवाद किया। पीएम मोदी के संवाद का भाजपाइयों ने लाइव प्रसारण देखा। भाजपा कार्यकर्ताओं ने सभी मंडलों में बड़े स्क्रीन पर पीएम मोदी के वर्चुअल संवाद को दिखाया गया। हरमिलाप मंडल मे क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुलशन आनंद ने लाइव प्रसारण की शुरुआत से पहले दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। अलग-अलग प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी से तमाम विषयों पर सवाल किए। तीन तलाक से लेकर सरकार की योजनाओं के क्रियांवयन को लेकर तमाम सवाल पूछे गए। पीएम मोदी ने जवाब दिए। पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को हौसला बढ़ाया। बहेड़ी और दूसरे स्थानों पर ही लाइव प्रसारण देखा गया। इस मौके पर कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, जिला अध्यक्ष पवन शर्मा, महानगर अध्यक्ष केएम अरोड़ा, बंटी ठाकुर, विनोद पगरानी, शिवमंगल सिंह राठौर, छंगामल मौर्य आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। वही फतेहगंज पश्चिमी मंडल मे चिराग पैलेस मे पीएम मोदी के संवाद का भाजपाइयों ने लाइव प्रसारण देखा। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कुलवीर सिंह समाज सेवी हरीश कातिब, सौरभ पाठक, संजीव शर्मा, कन्हैया लाल, संजीव सिंह, प्रमोद सिंह, दीपक गोयल, आशीष अग्रवाल, प्रवीण मौर्य, जिला मंत्री मंजू कोरी, मिथिलेश कुमारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव