पीएम मोदी के नेतृत्व मे देश की सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित- अजय भट्ट

बरेली। रविवार को केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व मे देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की तरह रुहेलखंड व यूपी के दूसरे हिस्सों मे पर्यटन की असीम संभावनाए हैं। इसके लिए केन्द्र सरकार राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि बरेली प्रशासन पयर्टन स्थलों के विकास के लिए रिपोर्ट मंत्रालय को भेजे। बरेली के अर्बन कोआवरेटिव बैंक मे आयोजित विश्व हरेला महोत्सव मे पहुंचे केन्द्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए सतत वृक्षारोपण की आवश्यक है। बरेली के सांसद, विधायक स्थानीय प्रशासन और पर्यावरण मित्रों के साथ मिलकर वृक्षारोपण मे जुटे है। इसी तरह दूसरी जगहों पर भी प्रयास की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा जैसे संवेदनशील मसलों पर भारत सरकार पूरी तरह सतर्क है। कहा कि पीएम मोदी के विजन को पूरी दुनिया सलाम कर रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *