पीएम मोदी की आजमगढ़ रैली को लेकर भाजपा युवा मोर्चा की बैठक संपन्न

अम्बेडकरनगर,ब्यूरो-14 जुलाई को आजमगढ़ जनपद के मंदूरी हवाई पट्टी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास के दौरान आयोजित विशाल रैली को सफल बनाने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा की एक बैठक बसखारी कार्यालय पर युवा मोर्चा के जिला संयोजक विकास मोदनवाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिला संयोजक विकास मोदनवाल ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 14 तारीख की होने वाली रैली को पूर्वांचल की ऐतिहासिक रैली बताते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किसानों की फसल का मूल्य बढ़ाने से किसानों में उत्साह व्याप्त है। प्रधानमंत्री की इस रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए अम्बेडकरनगर से भारी संख्या में व्यापारी व किसानों के साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता हिस्सा लेगे।बैठक का संचालन भाजपा पूर्व नगर अध्यक्ष महेन्द्र जायसवाल व समापन बूथ अध्यक्ष रमेश रावत ने किया। इस दौरान महेन्द्र प्रताप वर्मा, चंद्रभान निषाद, प्रिंस गुप्ता, मेवालाल पासवान, रोहित शिल्पकार, गोपाल सोनी, प्रमोद कनौजिया, बलिराम यादव, रतिराम यादव़, धर्मेंद्र कुमार, धीरज कुमार, पंकज मौर्य सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अखण्ड प्रताप सिंह,अम्बेडकरनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *