पिता की मौत से आहत किन्नर का हंगामा, अस्पताल मे उतार दिए कपड़े, गलत ऑपरेशन करने का डॉक्टर पर आरोप

बरेली। मंगलवार शाम एक अस्पताल मे किन्नर ने खूब हंगामा किया। कपड़े उतारकर अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया। ये पूरा हंगामा मरीज की मौत के बाद हुआ। किन्नर समेत उसके परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया। मोहम्मद समीर ने बताया कि काजी टोला थाना बारादरी निवासी मृतक मोहम्मद शाकिर उनके चाचा थे। जिन्हें बीती 15 नवंबर को सतीपुर चौराहा स्थित एक प्राइवेट अस्पताल लेकर आए थे। 16 नवंबर को मोहम्मद शाकिर के पित्त का ऑपरेशन अस्पताल के डॉक्टर ने किया। ऑपरेशन के तीन दिन बाद मरीज की छुट्टी कर दी गई। इस बीच उनकी तबियत फिर बिगड़ी तो दूसरे डॉक्टर के पास लेकर गए जहां गलत ऑपरेशन का अंदेशा होने पर एमआरआई कराया तो पता चला कि सीबीडी इंजर्ड है। सतीपुर चौराहा स्थित अस्पताल के डॉक्टर को बताया तो वह घबराकर जल्द से जल्द अस्पताल आने की बात कहने लगे और अपनी गलती मानने को तैयार नही थे। एक दिसंबर को मरीज का दूसरा ऑपरेशन कर दिया। जिसके बाद मरीज की हालत बिगड़ने लगी। लेकिन अस्पताल के डॉक्टर ने गंभीरता से नही लिया। सोमवार रात तबियत ज्यादा बिगड़ी तो दूसरे अस्पताल ले जाने की बात कही। साथ में अस्पताल के डॉक्टर ने अपने स्टाफ को भी भेजा। लेकिन वहां भी डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर लिए। लिहाजा वह मरीज को वापस सतीपुर चौराहा स्थित अस्पताल ले आए लेकिन यहां डॉक्टरों ने भर्ती करने से मना कर दिया तो परिजनों ने हंगामा किया। बताया जा रहा है कि जिस किन्नर ने अस्पताल में हंगामा किया वो मरीज का बेटा है, पिता की मौत से आहत होकर डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाकर अपने कपड़े तक उतार दिए। लेकिन वह परिवार से अलग रहता है। उधर हंगामे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे परिजनों को आश्वासन दिया। मृतक की पत्नी जोरा बेगम की तरफ से भी बारादरी थाने में तहरीर दी गई है। बारादरी थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है। जिस पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *