शाहजहांपुर- शाहजहांपुर थाना चौक कोतवाली क्षेत्र के केरूगंज चारखम्बा रोड पर स्थित पिज्जा हब होटल के बाथरूम में एक युवती का शव पड़ा मिला है बताया जा रहा है कि युवती अपने प्रेमी के साथ करीब साढ़े चार बजे पिज्जा हब होटल में आई थी इसके बाद युवती की होटल में ही हत्या कर प्रेमी फरार हो गया युवती जनपद पीलीभीत के थाना पूरनपुर क्षेत्र की रहने वाली थी और शाहजहांपुर के एक अस्पताल में नर्स के रूप में काम करती थी वहीं उसका प्रेमी भी पूरनपुर क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने शाहजहांपुर आया था यहां उसने पिज्जा हब होटल में कमरा बुक करके घटना को अंजाम दिया और फरार हो गया फिलहाल पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी एसपी ने बताया की तीन टीमें लगा दी है प्रेमी शुभम शुक्ला को जल्दी गिरफ्तार कर लिया जायेगा होटल मालिक ने पुलिस को सूचना दी है वही बेटी की हत्या की खबर जब पिता को लगी तो पिता परिवार के साथ शाहजहांपुर पहुँचे और बेटी के आरोपियों की गिरफ्तार की मांग की है फिलहाल पिता ने पुलिस को तहरीर दी तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है शुभम शुक्ला व होटल मलिक, व अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने 376D,120B,302 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की
– शाहजहांपुर से अंकित शर्मा