पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री बोले- मैं जातिगत जनगणना का पक्षधर, प्रधानमंत्री तय करेंगे

बरेली। पिछड़ा वर्ग कल्याण और दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि भाजपा ने प्रदेश की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। संगठनात्मक ढांचे को मजबूत किया गया है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की सीट पर तीन-तीन मंत्रियों की टीम बना दी गई है। जनता के सहयोग से सभी सीटों पर पार्टी जीत दर्ज कराएगी। ये बातें उन्होंने शुक्रवार को सर्किट हाउस में विभागीय मंडलीय समीक्षा बैठक के बाद प्रेसवार्ता में कही। पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि मैं भी जातिगत जनगणना के पक्ष में हूं। मैं इसका समर्थन करता हूं, लेकिन कब होगी। इस बारे में प्रधानमंत्री सही समय आने पर निर्णय लेंगे। उन्होंने कहा कि जब पीएम मोदी ने शिक्षा और राजनीति में पिछड़े वर्ग को व्यापक अवसर दिए हैं तब वह जातिगत गणना भी कराएंगे। इसका उन्हें भरोसा है। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा मुखिया अखिलेश यादव पर सियासी वार किए। बोले- साल 1955 में पिछड़े वर्ग के लिए काका कालेकर आयोग की रिपोर्ट सरकार को सौंपी गई थी तब पंडित जवाहर लाल नेहरू प्रधानमंत्री थे, लेकिन उन्होंने उसे लागू नहीं किया। कानून व्यवस्था के मुद्दे पर मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार में अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की गई है। योगी सरकार के सात साल के कार्यकाल में कई बदलाव देखने को मिले हैं।उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग और दिव्यांगों के लिए उनकी सरकार लगातार बेहतर काम कर रही है। पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि पिछड़े वर्ग बेटियों को बीस हजार रुपये की आर्थिक मदद विवाह के लिए मिलती है। इसे बढ़ाने का प्रयास आगामी बजट में रहेगा। शुक्रवार उन्होंने सर्किट हाउस में बरेली मंडल के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के मंडलीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसके बाद लखीमपुर खीरी रवाना हो गए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *