बरेली। गुरुवार को पासपोर्ट कार्यालय बरेली मे हिंदी पखवाड़े के दौरान काव्य सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें विश्व विख्यात कवि डॉ. राहुल अवस्थी व हास्य व्यंग के कवि आनंद गौतम ने समा बांध दिया। आनंद गौतम ने अपनी कविता से सभी को गुदगुदाने का काम किया। वहीं डॉ. राहुल अवस्थी ने राजभाषा हिंदी और स्वच्छता पर व्याख्यान दिया। उन्होंने देश प्रेम से ओतप्रोत अपनी कविता पढ़ी। उनकी ओजस्वी कविता से सभी आनंदित हुए और सभी ने अपने जीवन में स्वच्छता संकल्प लिया। डॉ. राहुल अवस्थी बरेली कॉलेज में हिंदी के प्रोफेसर भी रह चुके हैं। वह वर्तमान में वह कोलकाता में निवास करते है। कार्यक्रम का संचालन दिनेश सिंह ने किया। इस कार्यक्रम में पासपोर्ट अधिकारी समेत सभी अधिकारी व कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी शैलेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव