पार्टी से लौट रहे एमबीबीएस छात्रों की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ पोल से टकराई, दो की मौत, दो गंभीर

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। दिल्ली हाईवे पर थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के उनासी चौराहे पर बुधवार रात करीब 12 बजे बरेली से पार्टी करके वापस लौट रहे राज श्री मेडिकल कॉलेज के चार एमबीबीएस छात्रों की कार ज्यादा स्पीड से अनियंत्रित होकर डिवाइडर को फांदकर बिजली पोल से टकरा गई। इस हादसे मे दो छात्रों की मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की जानकारी होते ही एसडीएम देश दीपक सिंह व तहसीलदार आशीष कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने बिजली सप्लाई बंद कराकर पोल मे फंसी कार से घायलों को इलाज के लिए राजश्री मेडिकल कॉलेज मे भर्ती कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत छात्रों के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। वही पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार पांडे ने बताया कि मृतकों मे दीपक भाटी पुत्र कमल सिंह फरीदाबाद (हरियाणा) के साम भुवानी सेक्टर-89 और राहुल कुमार पुत्र वशिष्ठ नारायण सिंह बिहार के सीवान जिले पकड़ी मोड़ गोशाला रोड के निवासी थे। घायल किशन यादव उर्फ कृष्णा पुत्र कन्हैया लाल संभल जिले के गुन्नौर में मनोहर वाटिका चंदौसी रोड के निवासी है। दूसरे घायल आयुष पोरवाल पुत्र आनंद पोरवाल इटावा के राजागंज पाली रोड भरथना के निवासी है। चारों छात्रों की उम्र 23 से 24 साल के बीच है। वह सभी एमबीबीएस 2019 बैच के स्टूडेंट है। ये सभी एमबीबीएस के अंतिम सेमेस्टर के छात्र थे। कृष्णा यादव और आयुष की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। राजश्री कॉलेज के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि हादसे मे दो छात्रों की मौत हो गई और दो छात्र घायल हुए है। छात्रों की बुधवार को ज्योति कॉलेज मे परीक्षा थी। वापसी मे यह हादसा हो गया। छात्रों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *