बिहार /मझौलिया- मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के सरिसवा गैस गोदाम के समीप वार्ड नम्बर 11 निवासी लक्ष्मन साह का 24 वार्सिय पुत्र सोनालाल कुमार को सड़क पार करने के दौरान संतुलन खो बैठा जिससे सिकरहना नदी के पानी के तेज धार में बह गया । हालांकि उसे बचाने का आसपास के लोगो ने काफी प्रयास किया । लेकिन उसे बचाया नही जा सका । घटना की जानकारी समाजसेवी आनंद कुमार ने दी । उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी प्रशासन को दे दी गई है। मौके पर मझौलिया पुलिस पहुंच ग्रामीणों के सहयोग से खोजबीन में जुटी है ।
– मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट