पाटन में परिवाहन मंत्री राजपूत ने नए एसडीएम कार्यालय का किया भूमिपूजन

जबलपुर/मध्यप्रदेश- गुरुवार को प्रदेश शासन के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने 8 करोड़ 50 लाख की लागत से निर्मित होने वाले नए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय का भूमि पूजन पाटन मझौली विधायक अजय विश्नोई के साथ किया कार्यक्रम में वर्तमान ट्रस्टी ठाकुर राजेंद्र सिंह गोविंद पटेल अभिषेक सिंह गजेंद्र सिंह राघवेंद्र सिंह कलेक्टर इलैयाराजा पाटन तहसीलदार प्रमोद कुमार चतुर्वेदी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शहीद खान नायब तहसीलदार सुरभि जैन पाटन थाना प्रभारी आसिफ इकबाल खान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस देवी सिंह आदि मौजूद थे एवं पार्टी व पाटन वासियों की मौजूदगी में भूमिपूजन सपन्न हुआ
परिवहन सेवाएं ऑनलाइन
परिवहन मंत्री ने कहा कि परिवहन विभाग की कई सेवाएं ऑनलाइन हो गई है इससे लोगों को कार्यालय आने की जरूरत नहीं है लोग ऑनलाइन सेवाओं से घर बैठे ही परिवहन से संबंधित सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनता की सुविधा के लिए बेहतर कार्य कर रही है।

– अभिषेक रजक पाटन,जबलपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *