वाराणासी- पांडेयपुर पंचकोशी रोड जहा पिछले चार महीनों से सीवर का कार्य चल रहा है अभी तक कार्य पूरा नही हो पाया है कार्य के दौरान ब्यापारिओ ने कार्य पूरा होने के लिए सभी विभागों का पूरा सहयोग किया ताकि कार्य जल्द से जल्द पूरा हो सके ब्यापार मंडल ने भी पूरा सहयोग दिया ।किसी भी बिभाग को कार्य के दौरान कोई दिक्कत का सामना नही करना पड़ा । जो कार्य को पूरा करने की अवधि 45 दिन था आज वो 100 दिनों के पार जा रहा है फिर भी कार्य पूरा नही हुआ । कुछ दिनों पहले इसी कार्य से ब्यापारिओ को हो रहे समस्या को लेकर ब्यापार मण्डल की टीम माननीय डीएम योगेश्वर राम मिश्रा से मिला डीएम साहब ने ब्यापारिओ की समस्या को देखते हुए LNT अधिकारियो को डांट फटकार लगाई तब जाकर LNT बिभाग ने अपना कार्य किया ।अब फिर लगभग 10 दिनों से कार्य बंद पड़ा है pwd द्वारा घ्यान न दिए जाने के कारण ब्यापारियों में रोस ब्याप्त है वह कभी भी धरना प्रदर्शन कर सकते है ।
इस रोड पर बच्चों कई स्कूल होने के साथ साथ हॉस्पिटल भी है जिसके कारण बच्चो, मरीजो व राहगीरों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है ।
रिपोर्ट- महेश कुमार राय, वाराणसी सिटी