पांच हजार की रिश्वत लेते लेखपाल समेत दो आरोपी रंगेहाथ पकड़े

पीलीभीत, बरेली। जनपद पीलीभीत के तहसील बीसलपुर मे बरेली से आई एंटी करप्शन की टीम ने पांच हजार की रिश्वत लेने के आरोप मे लेखपाल समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से रिश्वत की रकम मौके पर ही बरामद कर ली गई। नोटों को सील कर दिया गया है। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया। सीओ एंटी करप्शन यशपाल सिंह ने बताया कि इंस्पेक्टर इश्तियाक वारसी के साथ टीम ने बीसलपुर मे रिश्वत लेने वाले लेखपाल की फील्डिंग लगाई। बीसलपुर मे जसोली गांव के रहने वाले प्रानसुख ने चकबंदी लेखपाल को पांच हजार की रिश्वत दी। इसी दौरान टीम ने लेखपाल संजीव कुमार निवासी गांव नंदनऊ, थाना पटवाई, रामपुर और उसके साथ साथी अर्जुन प्रसाद निवासी ग्राम मवइया, थाना बिलसण्डा, पीलीभीत को दोपहर एक बजे ई-डिस्ट्रीक लैब कक्ष तहसील बीसलपुर से गिरफ्तार कर लिया। अर्जुन प्रसाद एक प्राइवेट व्यक्ति है। वह लेखपाल संजीव कुमार के लिये वसूली करता था। प्राणसुख ने बताया कि उन्होंने खेत की मिटटी उठाने की परमीशन ली थी। लेकिन लेखपाल ने खेत से मिट्टी उठाने पर रोक लगा दी। मिट्टी निकालने के लिए सहयोगी अर्जुन प्रसाद के माध्यम से लेखपाल संजीव कुमार ने चार हजार रुपये व सहयोगी के लिए एक हजार रुपये मांग की गई। मामले की शिकायत एंटी करप्शन के अधिकारियों से की गई थी। इसके बाद सीओ ने पूरे मामले की जांच कराई। डीएम पीलीभीत संजय कुमार से दो सरकारी गवाह लिये। इसके बाद लेखपाल और उसके सहयोगी को रंगे हाथ रिश्वत लेते ट्रैप किया। इन दोनों की शिकायत गांव जसौली दिवाली निवासी प्राणसुख और सुंदरलाल ने संयुक्त रूप से की थी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *