पांच हजार का इनामी शातिर लुटेरा अपने साथी के साथ गिरफ्तार

मीरजापुर- रेलवे पुलिस जी आर पी थाना प्रभारी केदारनाथ मौर्या को मुखबिर की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस द्वारा तलाशी अभियान चला दिया गया की कोई संदिग्ध वस्तु या वांक्षित शातिर व्यक्ति दिखाई दे तो उसकी सूचना दे लेकिन पुलिस जो इनामी शातिर अपराधी व लुटेरा है पुलिस तुरन्त प्लेटफार्म नंबर 2 पूर्वी छोर पर शातिर लुटेरा जो इनामीया अपराधी है उसे गिरफ्तार कर लिया दीप नारायण पटेल पुत्र रत्नेश निवासी धनसरिया थाना मड़िहान मिर्जापुर अपने साथी रंजीत कुमार उर्फ जुगनू पुत्र बाबूलाल निवासी बिरौल थाना दुद्धी सोनभद्र के साथ लूटने व कोई आपराधिक कार्य करने की नियत से आया था लेकिन मुखबिर की सही सूचना पर गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त दीप नरायन पटेल पर धारा 356 379 IPC में काफी दिनों से वांछित चल रहा था जिस पर पुरस्कार घोषित भी घोषित किया गया था ।दोनो अपराधियो के पास से 120 ग्राम नशीला पाउडर ,7 अदद चोरी के महंगे मोबाइल,ढाई सौ रुपया नगद एक मोबाइल सेमसंग गैलेक्सी टच स्क्रीन,एक मोबाइल विवो टच स्क्रीन, 1170 रुपया नगद ,1000 रुपया नगद बरामद हुआ अभियुक्त दीप नारायण पटेल शातिर किस्म का अपराधी था अनेक घटनाएं कारीत किया है और स्थानीय थानों में कई मुकदमे दर्ज है इस अपराधी के ऊपर इनाम भी रखा गया था जिसको पकडने के बाद रेलवे पुलिस काफी उत्साहित है अभी हाल ही में एक और शातिर अपराधी को पकड़ा गया था उसके बाद यह दूसरी बड़ी कामयाबी है।
– मिर्ज़ापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *