बरेली। थाना क्षेत्र मे बर्फ विक्रेता ने बेरहमी से युवक हत्या कर दी। दोनों के बीच बर्फ को लेकर विवाद हुआ था। इसी दौरान विक्रेता ने युवक पर सूजा से हमला कर दिया। उसके पेट और सीने में कई वार किए। जिससे उसकी मौत हो गई। गुरुवार को पुलिस ने हत्या के आरोपी बर्फ विक्रेता शेर सिंह को जेल भेज दिया। बुधवार को थाना क्षेत्र के गांव माधौपुर निवासी संजू कश्यप ने अपने घर के सामने बर्फ बेचने आए बर्फ वाले से अपने बच्चो को पांच रुपए का बर्फ मांगा था।लेकिन कस्बा के मोहल्ला ठाकुरद्वारा निवासी बर्फ विक्रेता शेर सिंह ने बर्फ देने से मना कर दिया था। जिसको लेकर दोनो के बीच कहासुनी हुई और फिर मारपीट के दौरान सिरफिरे शेर सिंह ने बर्फ तोड़ने वाले सूजे से ताबड़तोड़ हमला करके दिन दहाड़े संजू कश्यप की हत्या कर दी थी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आरोपी को चिटौली अंडरपास से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया था। थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडेय के अनुसार गुरुवार को पुलिस ने शेर सिंह से हत्या मे प्रयुक्त सूजे को बरामद कर दोपहर के बाद जेल भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव