बरेली। आला हजरत उर्स व पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर डीएम ने पुलिस लाइन में प्रशासनिक अधिकारियों को ब्रीफ किया। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सुरक्षा की दृष्टि से शहर को पांच जोन, सात सेक्टर में बांटने के साथ ही वाहनों की पार्किंग के लिए स्थान चिह्नित किए गए हैं। 42 मजिस्ट्रेट को तैनात कर यहां की जिम्मेदारी सौंपी गई। 29 से 31 अगस्त तक आला हजरत का उर्स है। वहीं, 30 व 31 अगस्त को पुलिस भर्ती परीक्षा भी होनी है। ऐसे में वहां पहुंचने वाले जायरीन व परीक्षार्थियों को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो, इसको लेकर बृहस्पतिवार को पुलिस लाइन में प्रशासनिक अधिकारियों को ब्रीफ किया। इस दौरान पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि कर्मचारी अपनी ड्यूटी वाला एरिया पहले ही देख लें। जिससे ड्यूटी के समय किसी तरह की कोई समस्या न हो। जानकारी साझा करने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बना ले। जायरीनों के वाहनों की पार्किंग अभी तक बिशप मंडल इंटर कॉलेज, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज सीबीगंज में होती थी। दोनों कॉलेजों में पुलिस भर्ती परीक्षा के चलते इस बार बिशप मंडल के स्थान पर मदर-डे पब्लिक स्कूल और राजकीय पॉलिटेक्निक के स्थान पर उत्कर्ष मैनेजमेंट कॉलेज में पार्किंग स्थल बनाया गया है। श्यामगंज स्थित आजाद इंटर कॉलेज में ठहरने वाले जायरीन इस बार इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज में ठहरेंगे।।
बरेली से कपिल यादव