बरेली। भारत विकास परिषद की शाखा पांचाल नगरी ने महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर जय नारायण इंटर कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता मे कक्षा 10 के दीपक पटेल ने प्रथम, कक्षा 12 के शोभित शर्मा ने द्वितीय, कक्षा 12 के अनुज गंगवार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही कक्षा 9 के दिव्यांशु, कक्षा 8 के आयुष, कक्षा 9 के अनुराग ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को भागीदारी प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया। संचालन जिला संयोजक संजय नेगी ने किया। जिसमें पांचाल नगरी शाखा के उपाध्यक्ष संजीव शर्मा, महिला संयोजिका मनिन्द्रजीत कौर व राजेश चौहान उपस्थिति रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. रविशरण सिंह चौहान ने भारत विकास परिषद का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के डॉ. गिरराज सिंह, वीरेंद्र मिश्रा उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव