बरेली। रविवार को हुई पहली बारिश ने मौसम के मिजाज के साथ-साथ बिजली महकमे मे खलबली मचा दी। रविवार की सुबह करीब आठ बजे से शहरी इलाके के सभी सब स्टेशनों पर फाल्ट हो गए। कुछ सब स्टेशन स्तर पर हमें रही तो कुछ हाईटेंशन लाइन के पोल पर इंसुलेटर पंचर हो गया। इससे करीब 50 हजार से अधिक घरों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। हालांकि बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बड़ी मुस्तैदी से लाइन में आए फाल्ट को दुरुस्त किया। वही सब स्टेशन में आए फाल्ट को ठीक करने से पहले अस्थाई व्यवस्था कर करीब 4 घंटे में ही इलाकों में बिजली आपूर्ति दे दी। बारिश के कारण शहर के दुर्गा नगर सब स्टेशन में खराबी आ गई और फाल्ट को ठीक करने में समय लगता। ऐसे में अधिशासी अभियंता के निर्देश पर इज्जतनगर वाह डीडीपुरम सब स्टेशन से वैकल्पिक व्यवस्था कर लाइव सुचारू रूप से शुरू की गई। इसके अलावा सुभाषनगर फीडर में भी ब्रेकडाउन आया। हरूनगला सब स्टेशन से जुड़े कई क्षेत्रों में इंसुलेटर पंक्चर हो गया। बिजली विभाग के उपखंड अधिकारी गौरव शर्मा बताते हैं कि किसी भी मौसम में पहली बारिश बिजली महकमे के कई उपकरणों के लिए नुकसानदायक होती है। उस का मेन कारण बदलता मौसम है। इस समय सर्दी में सख्त इंसुलेटर पर अचानक बारिश की बूंदे पड़ने से इंसुलेटर में फाल्ट आता है। इस तरह अलग-अलग मौसम में पहली बार ऐसी नुकसान देती है। लगातार बारिश होने से दिक्कत कम आती है। शहरी क्षेत्र के एसई (वितरण) एनके मिश्र ने बताया कि बारिश की वजह से शहर के कई सब स्टेशनों पर फॉल्ट आया था जिसको दृष्ट करा लिया गया है। सब स्टेशनों पर बड़ा फाल्ट होने की वजह सेवैकल्पिक व्यवस्था देकर रूप से शुरू करा दी गई है।।
बरेली से कपिल यादव