नबाबगंज, बरेली। जनपद के थाना नवाबगंज क्षेत्र मे अपनी दूसरी पत्नी के साथ बाजार एक युवक को बाजार में अपनी पहली पत्नी दिख गयी। दोनों में हुई कहासुनी के बाद युवक ने दूसरी पत्नी के साथ मिल पहली पत्नी की पिटाई कर दी। चीख-पुकार पर लोग जमा हुए तो अपनी बाइक छोड़ कर मौके से भाग गया। घटना की तहरीर पहली पत्नी की ओर से थाना नवाबगंज में दी गयी है। थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव नौआ नगला की शशि कुमारी का विवाह जनपद पीलीभीत के जहानाबाद थाना क्षेत्र पुन्नापुर गांव के एक युवक से हुआ था। विवाहिता का आरोप है कि दहेज की मांग को लेकर पति ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया था। इसका मुकदमा वर्ष 2018 से कोर्ट मे चल रहा है। इसके बाद से वह अपने पिता के घर रह रही है। उसका आरोप है कि इसी बीच उसके पति ने दूसरी युवती से विवाह कर लिया। सोमवार को शशि अपने पिता के साथ कस्बे की बाजार से सामान खरीदने आयी थी तभी बाजार में उसे पति अपनी दूसरी पत्नी के साथ मिल गया। उसे देख पति ने उसके ऊपर फब्तियां कसना शुरू कर दी। इसका उसने विरोध किया तो पति और दूसरी पत्नी ने उससे मारपीट की। मारपीट होते देख लोग वहां जमा हुए तो पति अपनी दूसरी पत्नी बाइक को वहां छोड़ मौके से भाग गए। घटना की तहरीर विवाहिता की ओर से थाना नवाबगंज में दी गयी है। पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लावारिस मे जमा कर दिया है।।
बरेली से कपिल यादव