ग़ाज़ीपुर। राजकीय पशु चिकत्सालय सदर ग़ाज़ीपुर पर पशु चिकित्सा फार्मासिस्ट संघ की बैठक प्रांतीय अध्यक्ष पंकज शर्मा की अध्य्क्षता में संपन्न हुई |बैठक में फार्मासिस्टों के लंबित मांगो के पूर्ण न होने पर चर्चा की गई। श्री शर्मा द्वारा सदस्यों को बताया गया कि संघ द्वारा ग्रडेशन,सेवा नियमावली एवं ज्येष्ठता सूची जारी करने की वर्षो पूर्व लंबित मांग पूरी होने वाला है |साथ ही जिला कार्यकारणी का गठन प्रांतीय अध्यक्ष की उपस्थिति में सर्वसम्मति से किया गया |अध्य्क्ष श्रीप्रकाशपति तिवारी ,एवं उमेश कुमार पांडेय महामंत्री चुने गए| इन्द्रसेन सिंह एवं ओमप्रकाश गौतम उपाध्यक्ष,कोषाध्यक्ष विनय कुमार जायसवाल, सुबाष गुप्ता संगठन मंत्री चुने गए |संरक्षक हेतु अरविन्द कुमार सिंह को प्रस्तावित किया गया |बैठक में मुख्य पशु चिक्त्शधिकारी प्रदीप सिंह ,मनोज कुमार श्रीवास्तव ,राजेश सोनकर ,मनोज कुमार चौहान ,सहित सभी स्टाफ उपस्थित थे |
रिपोर्ट-:प्रदीप दुबे गाजीपुर