बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। जनपद के ब्लॉक फतेहगंज पश्चिमी के रबर फैक्ट्री मैदान मे पंडित दीनदयाल उपाध्याय वृहद पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इसमे पशुधन विभाग के मंत्री समेत आला अफसरों के पहुंचने का प्रचार प्रसार हुआ पर पहुंचे सिर्फ प्रभारी मंत्री के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि। मेले मे 4315 पशुओं के पंजीकरण किया गया। पशु आरोग्य मेले का उद्घाटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सहकारिता विभाग व प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर ने गौ पूजन व फीता काटकर किया। पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह भी नही पहुंच सके। प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का जनमानस को लाभ मिले। इस पर विशेष रूप से चर्चा की तथा जनता से अपील की कि योजनाओं का पूर्ण लाभ लें। सांसद छत्रपाल गंगवार द्वारा पशुपालन विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम अध्यक्ष व विधायक डॉ डीसी वर्मा ने पशुपालकों का आवाहन किया कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं कुक्कुट विकास नीति एवं राष्ट्रीय पशुधन मिशन से अधिक से अधिक लाभ उठायें। डीएम रविंद्र कुमार ने जनपद मे संचालित पशुपालन विभाग की विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की। मेले मे कुल 15 मेधावियों व उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया गया। जिसमे विशेष कर डॉ देश दीपक, डॉ गौरव मोहन एवं सौरव गर्ग आदि शामिल रहे। मेले मे 4315 पशुओं का पंजीकरण कर उपचार, टीकाकरण कृत्रिम गर्भाधान, शल्य चिकित्सा बधियाकरण एवं सामूहिक कृमिनाशक दवापान का कार्य किया गया। मंत्री व अधिकारियों ने सभी स्टालों का अवलोकन किया। मेले मे स्मृति चिन्ह एवं दिग्दर्शिका पुस्तक का विमोचन भी किया गया। मेले में क्षेत्रीय ग्राम प्रधान एवं जनसमूह विशेष कर महिलाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। उद्घाटन के दौरान रश्मि पटेल, बहोरन लाल मौर्य, डॉ श्याम बिहारी लाल, डॉ राघवेंद्र शर्मा, पवन शर्मा, ब्लॉक प्रमुख शेरगढ़, क्यारा, मीरगंज फतेहगंज पश्चिमी एवं आलमपुर जाफराबाद, डीएम रविंद्र कुमार, सीडीओ जग प्रवेश, एसडीएम मीरगंज तृप्ति गुप्ता, अपर निदेशक डॉ राजीव सक्सेना, अपर निदेशक बरेली मंडल डॉ संगीता तिवारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ मनमोहन पांडे सहित मंडल भर के पशुपालन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। मेला प्रभारी डॉ देश दीपक, सह मेला प्रभारी डॉ गौरव मोहन, महाप्रबंधक पराग डेयरी मनीष सिंह आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन डॉ राजीव कुमार सिंह एवं डॉ केपी सिंह ने किया। सहयोग डॉ ओपी वर्मा, डॉ राजेश यादव, डॉ सुनयना सिंह, डॉ प्रदीप कुमार ने किया।।
बरेली से कपिल यादव