बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य एक महीने से जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। तीन मई को अभियान शुरु हुआ, जो पांच जून तक चलेगा। मंगलवार को ईएनएचएम विगीतांजली जूनियर हाई स्कूल भाग इज्ततनगर के तत्वावधान में विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर पर्यावरण जागरुकता अभियान चलाया गया। कर्मचारियों, स्वास्थ्य कर्मियों एवं स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गईं। इज्जतनगर मंडल के न्यू मॉडल कालोनी में स्थित जूनियर हाई स्कूल के बच्चों द्वारा प्रदूषण के समाधान के लिए स्वच्छ हवा और पानी विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 12 बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। इज्जतनगर मंडल कार्यालय के समीप स्थित के बच्चों द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें पर्यावरण प्रदूषण के समाधान के लिए स्वच्छ हवा और स्वच्छ पानी विषय पर 17 स्कूली बच्चों ने बढ़-चढकर चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। दोनों स्कूलों के प्रांगण में स्कूली बच्चों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।।
बरेली से कपिल यादव