बरेली। परिषदीय विद्यालयों मे शिक्षा की गुणवत्ता पर उठ रहे सवालों के बीच कुछ उत्साही शिक्षक नई इबारत गढ़ते नजर आ रहे है। विकास क्षेत्र क्यारा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय गौतारा में शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए नया प्रयोग किया गया। नामांकित छात्र-छात्राओ को विद्यालय के शिक्षकों ने अपने संसाधनों से परिचय पत्र बनवाकर बांटा। इस मौके पर प्रधानाध्यापक मानवेंद्र सिंह यादव ने बच्चों को परिचय पत्र बांटा। परिचय पत्र को पाकर बच्चे उत्साहित दिखें। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयोगों से शिक्षा का स्तर ऊपर उठता है। बच्चों में उत्साह बढ़ता है और उन्हें भी लगता है कि अन्य स्कूलों से पीछे नही है। और तो और उन्हें समानता का अहसास भी होता है। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका संतोष कुमारी, वंदना, चंदन व सहयोगी सत्यदेव शर्मा उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव