परिषदीय स्कूलों मे रिपोर्ट कार्ड पाकर चहके 3.72 लाख नौनिहाल, नही मिली कार्ड के लिए धनराशि

बरेली। परिषदीय स्कूलों के कक्षा एक से आठ तक के तीन लाख 72 हजार नौनिहालों मेे शुक्रवार को रिपोर्ट कार्ड का वितरण किया गया। रिपोर्ट कार्ड मिलते ही बच्चों के चेहरे खिल गए। स्कूलों में बच्चों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए लेकिन जनपद के कई स्कूलों में छात्रों को रिपोर्ट कार्ड नही मिलने पर उन्हें मायूस होना पड़ा है। शिक्षकों का कहना है कि वार्षिक परीक्षा के बाद परीक्षाफल वितरित करने की तिथि पूर्व निर्धारित थी इसके बावजूद स्कूलों को रिपोर्ट कार्ड मुहैया नही कराए गए। कई स्कूल के शिक्षकों को अपने खर्च पर ही रिपोर्ट कार्ड छपवाने पड़े। वही कुछ स्कूलों में बच्चों को मौखिक रूप से उनके विषयवार प्राप्तांक बताए गए। शुक्रवार को बेसिक के सभी 2432 जूनियर और प्राइमरी स्कूल के 3.72 लाख बच्चों का परीक्षाफल घोषित हो गया। शिक्षकों के मुताबिक जिन स्कूलों में कंपोजिट ग्रांट की धनराशि शेष रह गई थी उन स्कूलों मे रिपोर्ट कार्ड बंटवाए गए है। क्यारा, भदपुरा, भोजीपुरा, मझगंवा, बिथरी आदि ब्लाॅक के कई स्कूलों में बच्चों को मौखिक रूप से उनका परीक्षाफल बताया गया। कई बीईओ का कहना है कि शुक्रवार को दोपहर तक बीआरसी के खातों में धनराशि भेजी गई लेकिन इन दिनों पीएफएमएस पोर्टल संचालन में अनेक दिक्कतें आ रही है और एक ही दिन में वर्क आर्डर तैयार करना और रिपोर्ट कार्ड छपवा पाना बेहद चुनौती पूर्ण है। इस धनराशि का उपयोग नही होने पर वह लैप्स हो जाएगी। वही बीएसए विनय कुमार ने बताया कि शासन की ओर से रिपोर्ट कार्ड वितरण के लिए शुक्रवार को ही धनराशि जारी की गई है। इसके साथ ही सभी बीआरसी के खातों में निर्धारित धनराशि भेजी जा रही है। वही भोजीपुरा के घुंसा ब्लॉक के उच्च प्राथमिक स्कूल में कक्षा 6, 7 और 8 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी दिलीप कुमार, स्कूल के प्रधानाध्यापक एवं यूटा के जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे। वही फतेहगंज पश्चिमी, क्यारा के मानपुर चिकटिया, कांधरपुर स्कूल मे भी बच्चों को पुरस्कृत किया गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।