परिषदीय विद्यालय मे नम आंखों से बच्चों को दी विदाई, किये सांस्कृतिक कार्यक्रम

बरेली। बहुत याद आएगा यह स्कूल नम आंखों से बच्चों ने विदाई समारोह मे भाग लेते हुए शिक्षक-शिक्षिकाओं का बहुत ही हार्दिक आभार जताया। विकास खंड मझगवां के प्राथमिक विद्यालय फुलासी मे शुक्रवार को कक्षा 5 के बच्चों का विदाई समारोह मनाया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और उत्तीर्ण बच्चों को पुरस्कार वितरण किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामकिशोर ने सभी बच्चों को उत्तीर्ण घोषित किया एवं उनके अग्रिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। खुशी के माहौल मे विद्यालय छोड़ते हुए बच्चे भावुक दिखे। बच्चों का कहना था कि विद्यालय में 5 वर्ष एक साथ पढ़ते पढ़ते परिवार सा माहौल हो गया था। कार्यक्रम मे उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह ने ग्राम वासियों से अपील कि 1 अप्रैल से शुरू हो रहे नये सत्र मे ग्राम के छः वर्ष तक के सभी बच्चों का नामांकन करवायें। जिससे सभी बच्चों को अनिवार्य निशुल्क शिक्षा मिल सके। इस अवसर पर ग्राम प्रधान नन्हे पाल, वर्तिका नारंग, योगेश सिंह, देवप्रकाश आदि उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।