परिवर्तन सेवा संस्थान की गांधीगीरी टीम द्वारा जल संरक्षण अभियान के तहत लोगों को किया जागरूक

आजमगढ़़- परिवर्तन सेवा संस्थान गांधीगीरी टीम द्वारा चलाये जा रहे जल संरक्षण अभियान के तहत रविवार को सिधारी हाइडेल विद्युत कॉलोनी वासियों को जागरूक किया गया। टीम ने पहुंचकर पानी बचाने के अभियान के बारे में जन-जन को जागरूक करते हुए पानी की महत्ता के बारे में लोगों को समझाया। गांधीगीरी टीम कि जो एक अलग पहचान है उस पहचान को दिखाते हुए गांधीगीरी टीम ने लोगों को गुलाब भी वितरित किया। वही अभियान के दौरान विवेक पांडेय ने बताया कि विगत सालों से पानी की टंकी के पास लगातार प्रति मिनट 10 लीटर की मात्रा से बर्बाद हो रहे पानी को रोकने के लिए वहां के तमाम बड़े अधिशासी अभियंता व जेई से बात किया गया। वह उस पानी को रोकने के लिए तत्काल उचित कार्यवाही करने का निवेदन भी किया गया। वही विवेक पांडे ने बताया कि हमारे जागरूकता अभियान का उद्देश्य ही यही है कि हम कहीं भी अपने आसपास अगर पानी बहता हुआ या गिरता हुआ पाते हैं तो हम लोगों को जागरूक करें। अपनी आंखें बंद ना करें अन्यथा आने वाला दिन बहुत ही कष्ट दाई होगा पानी बनता नहीं है। इसे बचाया जा सकता है इसका सदुपयोग किया जाए वही सरकारी विभागों में लगातार देखा जा रहा है। इस अभियान के दौरान की पानी बहता हुआ पाया जा रहा है जोकि बहुत बड़ी खामियां के रूप में देखा जा रहा है इस अभियान के दौरान संस्था के नीरज पाठक, शिवम मिश्रा अभिषेक शाह, आशीष शाह ,निखिल अस्थाना , पंकज सोनकर , शानू गुप्ता , प्रशांत सिंह , घनश्याम गुप्ता विवेक पाण्डेय देवा , ऋषभ उपाध्याय, विपुल चौबे, आनंद पाण्डेय, सौरभ पाण्डेय , हर्ष खरवार आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *