बरेली- अस्पताल की लापरवाही सें महिला की जान चली गई परिजनो ने आरोप लगाते हुए महिला का शव रखकर हंगामा काटा। मामला थाना किला बरेली कस्तूरी नर्सिंग होम का है जहां महिला को पथरी के ऑपरेशन के लिए परिजनों द्वारा भर्ती कराया गया था। लक्ष्मी नाम की महिला उम्र 35 वर्ष काफी समय से पथरी के दर्द से पीड़ित थी परिजनों द्वारा उपचार के लिए निजी अस्पताल में इलाज करना बेहतर समझा। अस्पताल द्वारा परिजनों से ऑपरेशन के लिए पर्याप्त शुल्क भी जमा कर लिया गया था परिजनों का कहना है ऑपरेशन के समय डॉक्टर द्वारा आश्वासन देते हुए कहा आपका मरीज स्वस्थ हो जाऐगा आप फीस जमा कर दें ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत ठीक न होने पर अस्पताल से रेफर करने के लिऐ परिजनों से कह दिया। परिजनों का कहना है डॉक्टर ने कहा महिला के शरीर में खून की कमी के कारण मृत्यु हो गई । सवाल यह बनता है मरीज को एडमिट करते समय मरीज की जांच नहीं की जाती हैं परिजनों का आरोप है हमें सूचित क्यों नहीं किया। परिजनों द्वारा हंगामा काटने पर थाना किला प्रभारी राजीव कुमार हलका इंचार्ज रोहित कुमार प्रभारी निरीक्षण राजकुमार पुलिस फोर्स के साथ परिजनों को समझाकर मृतक महिला के शरीर काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। परिजनों द्वारा थाना किला में कस्तूरी हॉस्पिटल के डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई ।लापरवाही के कारण हंसता खेलता परिवार बर्बाद हो गया मौत की जिम्मेदारी लेने से हर कोई बचता हुआ नजर आ रहा हैं पुलिस प्रशासन की तरफ से परिजनों को उचित कार्रवाई की उम्मीद हैं स्वास्थ्य विभाग द्वारा निजी अस्पतालों पर उनकी गैर जिम्मेदारी से कोई कार्रवाई होती है या नहीं यह तो आने बाला समय ही बतायेगा।
– बरेली से तकी रज़ा