परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में 5.38 करोड़ से बनेगा ड्रेनेज नाला

बरेली। मंडलायुक्त की अध्यक्षता में बुधवार को कमिश्नरी सभागार में मंडलीय उद्योग बंधु समिति की बैठक हुई। इसमें विकास से संबंधित कई मुद्दों पर उद्यमियों ने अपनी बात रखी। परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में जलभराव से मुक्ति के लिए जल्द ही ड्रेनेज नाले का निर्माण शुरू होगा। मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक में अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए अटल मिशन योजना से 5.38 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं। यह नाला परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र से शंखा तक बनाया जाएगा। बीडीए के ईई एपीएन सिंह ने बताया कि प्रस्तावित ‘नाथधाम एमएसएमई को 113 हेक्टेयर भूमि के डिजिटल सर्वे का काम पूरा हो चुका है। सर्वे के आधार पर मानचित्र बनाया जा रहा है। अटल इंडस्ट्रियल इन्फ्रॉस्ट्रक्चर मिशन योजना में उपायुक्त उद्योग ने बताया कि फरीदपुर के औद्योगिक क्षेत्र में 1.2 किमी सड़क और रिछा औद्योगिक क्षेत्र में सड़क, नाली एवं पेसर टाइल्स लगाने के लिए 5.20 किमी की सड़क का प्रस्ताव जल्द ही औद्योगिक विकास विभाग को भेजा जाएगा। संयुक्त आयुक्त उद्योग ने बताया कि बरेली मंडल में 1309 एमओयू में से 527 निवेश प्रस्ताव ग्राउंड ब्रेकिंग के लिए तैयार हैं। इसके अतिरिक्त 391 इकाइयां पाइप लाइन में हैं, जिनका निराकरण कराया जा रहा है। मंडलायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही उद्यमी राजेश गुप्ता, एसके सिंह, मयूर धीरवानी, विमन रिवाड़ी, अभिनव अग्रवाल, मो.आरिफ, उन्मुक्त संभव शील आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *