सीबीगंज, बरेली। जनपद के थाना सीबीगंज क्षेत्र मे दिल्ली से शाहजहांपुर जा रहे लोगों की कार बड़ा बायपास पर किसी वाहन मे पीछे से टकरा गई। इस हादसे मे कार सवार एक युवक की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। पुलिस का कहना है कि कार सवार नशे मे थे और उनकी कार से बीयर की केन बरामद हुई है। रविवार की रात करीब डेढ़ बजे दिल्ली की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार सीबीगंज क्षेत्र मे बड़ा बायपास पर परधौली तिराहे के पास पीछे से किसी वाहन से टकरा गई। सूचना पर सीबीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और उसमें फंसे लोगों को बाहर निकला। पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर सभी को मिनी बायपास स्थित निजी अस्पताल मे भिजवाया। वहां एक युवक को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की शिनाख्त पंजाब मे जालंधर के रहने वाले 47 वर्षीय पिंटू बजाज के रूप मे हुई। वह ड्राइवर के पीछे की सीट पर बैठे थे। कार हरियाणा निवासी संजीव सोनी चला रहे थे। हादसे मे संजीव के अलावा मध्य प्रदेश के राजेश यदुवंशी और पंजाब निवासी सचिन शर्मा घायल हुए है। पुलिस ने बताया कि सभी युवक नशे में लग रहे थे और उनकी कार से बीयर की केन भी बरामद हुई है। नशे में होने या नींद के कारण हादसा होने की आशंका जताई जा रही है। पूछताछ के दौरान उन लोगों ने बताया कि वे सभी दिल्ली मे नौकरी करते है और किसी कार्यक्रम मे शामिल होने के लिए शाहजहांपुर जा रहे थे।।
बरेली से कपिल यादव