परचई में रातोरात ढहा दी दुकान, सामान भी भर ले गए

शाही, बरेली। थाना शाही क्षेत्र के गांव परचई मे सोमवार की देर रात एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की दुकान गिरा दी। पीड़ित ने एक लाख रुपये से अधिक का नुकसान बताते हुए पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। मामला थाना क्षेत्र शाही के गांव परचई के झम्मन लाल ने बताया कि सोमवार की रात उसके पड़ोस में अखंड रामायण का पाठ चल रहा था। लाउडस्पीकरों की तेज आवाज के बीच घर के सामने कई साल पुरानी उसकी सब्जी की दुकान को तोताराम, पप्पू, दीनदयाल, बीरपाल, संतोष और कई अन्य लोगों ने रात्रि बारह बजे हथौड़ों आदि से तोड़ना शुरू कर दिया। विरोध किया तो आरोपी हमलावर हो गये। जान बचाकर घर में घुस गया। डायल 112 को फोन किया तो पुलिस काफी देर में पहुंची। चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह को देखकर आरोपी भाग गये लेकिन तब तक पूरी दुकान तोड़कर तहस नहस कर दी थी। उसमें रखा सारा सामान भी आरोपी निकाल ले गए। पीड़ित ने रात में ही नामजद तहरीर दे दी थी। पुलिस ने मंगलवार देर शाम तक रिपोर्ट नहीं लिखी है। पीड़ित ने बताया कि वह बाजारों में सब्जी बेचकर परिवार का भरण पोषण करता है और बचा सामान उसी मे रख देता था। दुकान में आलू, प्याज, लहसुन, कांटा-बाट और कपड़े रखे थे। आरोपी सारा सामान निकालकर ले गये। उसने एक लाख रुपये से अधिक के नुकसान का दावा किया है लेकिन पुलिस ने तहरीर देने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया। दुनका चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह ने बताया दोनो पक्षों के विरुद्ध 107/16 की कार्यवाही कर दी गई है। हमे अभी तहरीर नहीं मिली है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।