कोंच(जालौन) पत्रकार संगठन आल इंडियन रिपोर्ट्स एसोसिएशन(आइरा) की एक बैठक संगठन के नगर अध्यक्ष/पत्रकार अतुल चतुर्वेदी के मोहल्ला पटेल नगर स्थित चौधरी हवेली पर बुलाई गई इस बैठक की अध्यक्षता पत्रकार सन्दीप अग्रवाल ने की बैठक में सबसे पहले संगठन से जुड़े सभी पत्रकारों को होली को लेकर एक दूसरे को गुलाल लगाकर एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दी बैठक में आने बाले समय मे संस्था की ओर से कोई जनहित में कार्यक्रम कराए जाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई और संगठन के हित कार्य किये जाने को लेकर भी बात की गई बैठक में तय हुआ है कि संस्था के तत्वाधान में जल्द ही नगर में बड़ा सामाजिक सांस्कृतिक और रचनात्मक कार्यक्रम कराये जाने को लेकर सर्वसम्मति से हरी झंडी मिली है इस बैठक में आइरा के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सोनी जिलामहासचिव पुष्पेन्द्र द्विवेदी नगर अध्यक्ष अतुल चतुर्वेदी अरविंद कुमार दुवे काजी सिराजुद्दीन आइरा के मीडिया प्रभारी लालसिंह यादव सन्तोष सोनी अभिषेक कुशबाहा जहांगीर मंसूरी पंकज पटेल जितेन्द्र कुशबाहा देवेन्द्र चौहान अनुज पाटकार रोहित राठौर अनुज दीक्षित केश्वनाथ सिंह मनीष राठौर उमेश पटेल दीपक रायकवार मनोज अहिरवार ब्रजकिशोर यागयिक मयंक अग्रवाल राहुल पाटकार जिमी तिवारी सहित आईरा से जुड़े पत्रकार मौजूद रहे
-अभिषेक कुशवाहा के साथ रामनरेश राठौर