बरेली। सीतापुर जिले मे पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई की निर्मम हत्या से पत्रकार संगठनों में आक्रोश है। बरेली में सैकड़ों पत्रकारों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। प्रदर्शनकारी पत्रकारों का कहना था कि प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर सरकार गंभीर नहीं है, जिसके कारण लगातार हमले हो रहे हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए ठोस नीति बनाई जाए और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए। इस विरोध प्रदर्शन मे जिले के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया के पत्रकारों ने भाग लिया। उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. पवन सक्सेना ने कहा कि सरकार को पत्रकारों की सुरक्षा के लिए विशेष कानून बनाना चाहिए। ताकि वे बिना किसी भय के काम कर सकें। उन्होंने मृतक पत्रकार के परिवार को दो करोड़ रुपये मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की। पत्रकार दीपक शर्मा ने कहा कि सभी पत्रकार पीड़ित परिवार से मिलकर उनकी हर संभव मदद करेंगे। प्रदर्शनकारियों ने पत्रकार एकता जिंदाबाद, पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करो, दोषियों को फांसी दो जैसे नारे लगाए। प्रदर्शन के बाद पत्रकार संगठनों ने डीएम रवींद्र कुमार के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कड़े कानून बनाने की मांग की गई। इस मौके परडॉ पवन सक्सेना, मुकेश तिवारी, वीरेंद्र अटल, जनार्दन आचार्य, निर्भय सक्सेना, सिटिल गुप्ता, रणदीप सिंह, विकास साहनी, रामविलास सक्सेना, अनूप मिश्रा, इमरान खान, दीपक शर्मा, मनवीर सिंह, अरविंद कुमार, मोनू पांडेय, नीरज आनंद, मनोज गोस्वामी, पियूष दुबे, रमेश राजपूत, भानू भारद्वाज, धीरू यादव, अशोक गुप्ता, अशोक शर्मा (लोटा), सुमित शर्मा, पंकज शर्मा, विजय सिंह, देश दीपक गंगवार, पुत्तन सक्सेना, शुभम् सिंह, सुयोग सिंह, मलिक राजपूत, प्रदीप सक्सेना, मोनिका, आलोक सक्सेना, मिक्की सिंह समेत 100 से अधिक पत्रकार उपस्थित रहे। वही ऐपजा संगठन से जुड़े पत्रकारों ने सीएम योगी एवं महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। ऐपजा सरकार से मांग करता है कि ऐसे अपराधियों को सजा-ए-मौत मिलनी चाहिए। जिससे प्रदेश के मुख्यमंत्री का डर समूचे अपराधियों को अपराध छोड़ने के लिए मजबूर कर दे। घटना में शामिल दोषियों की गिरफ्तारी के साथ उनके ऊपर कठोरतम कार्यवाही की जाए।मृतक आश्रितों को 1 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए। मृतक की पत्नी को योग्यतानुसार सरकारी नौकरी दी जाए। मृतक के पुत्र व पुत्री की शिक्षा निःशुल्क कराई जाए। ज्ञापन देने वालों सरदार मिक्की, पवन त्रिपाठी, दुष्येंद्र कुमार, राजकुमार कश्यप, सौरभ पाठक, राहुल सक्सेना, सुमित शर्मा, रूपेंद्र, आनंद, मनोज शर्मा, प्रवीण शर्मा, खेमपाल गंगवार सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव