ग़ाज़ीपुर। सेवराई तहसील क्षेत्र के सभी पत्रकार संगठनों की बैठक तहसील मुख्यालय के सामने मीडिया पॉइंट पर आहुत किया गया जिसमें पत्रकार शैलेंद्र चौधरी से अमौरा गांव के प्रधान पुत्र द्वारा गाली-गलौज व मारपीट की घटना का निंदा करते हुए हमलावरों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग किया गया । बैठक को संबोधित करते हुये पत्रकार प्रेस परिषद के तहसील अध्यक्ष सुमन्त सिंह सकरवार ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार द्वारा पत्रकारों को निष्पक्ष पत्रकारिता करने के लिए सुरक्षा देने की बात बार-बार की जा रही है लेकिन धरातल पर इसकी सच्चाई यह है कि प्रतिदिन प्रदेश में पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार गाली-गलौज व मारपीट की घटना बढ़ती जा रही है पत्रकारों को डरा धमका करके सच की आवाज को दबाने का कोशिश किया जा रहा है लेकिन ऐसे लोग अपने मंसूबों में कभी भी कामयाब नहीं हो पाएंगे । वही पत्रकार नरेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि पत्रकार 24 घंटे जनता के हित के लिए तमाम लोगों से लड़ भीड़ कर सच और झूठ को सामने रखता है ऐसे में पत्रकारों पर हो रहे हमले काफी निंदनीय है। अगर जल्द ही संबंधित आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई तो जनपद के सभी पत्रकार संगठन एकजुट होकर के आंदोलन की राह पकड़ने के लिए मजबूर होंगे । इस मौकेे पर शैलेंद्र कुमार चौधरी ,नसीम खान , विवेक सिंह शौकत खान , बाबर खान सत्या उपाध्याय, मुजम्मिल खान, उपेंद्र सिंह, अनिल राय ,पंकज कुमार पांडे, दयाशंकर राय, इंद्रासन यादव, डॉ जनार्दन प्रजापति ,मोहम्मद ऐनुद्दीन ,डॉ राणा प्रताप सिंह, रामविलास यादव, मारुफ खान, पप्पु गुप्ता, चंद्रमौलि पांडे प्रमोद यादव प्रभाकर सिंह प्रदीप कुमार शर्मा बृजेश राय रामानुज त्रिपाठी अजीत कुशवाहा अभिषेक श्रीवास्तव आदि पत्रकार मौजूद रहे।
रिपोर्ट-:प्रदीप दुबे गाजीपुर