पत्रकार के पुत्र का तैरता मिला शव:19 अप्रैल की शाम से था लापता

नजीबाबाद- आदर्श नगर नजीबाबाद निवासी पत्रकार मनोज कुमार के पुत्र दीपांशु आयु 18बर्ष का शव भरैकी थाना क्षेत्र किरतपुर की नहर के पुल पर पानी के फाल पर तैरता मिला।। मनोज कुमार का पुत्र दीपांशु 19 अप्रैल की शाम से लापता था।।जिसकी तहरीर नजीबाबाद थाना मे दी गई थी। दीपांशु के शरीर में दो गोली व गले पर धारदार हथियार से काटे जाने का निशान है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पत्रकार पुत्र की जघन्य हत्याकांड की अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिग्नेश कालावाडिया,राष्ट्रीय महामंत्री सगँठन राकेश परिहार, रत्नाकर त्रिपाठी, राष्ट्रीय सचिव सुनील चौधरी, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह, छत्तीसगढ़ अध्यक्ष गोविंद शर्मा, बिहार अध्यक्ष विनोद पाण्डेय, झारखंड अध्यक्ष सरवेश तिवारी ,बिजनौर जिलाध्यक्ष हाशिम अहमद ने कडे शब्दों में निन्दा करते हुए पुलिस अधीक्षक बिजनौर से तत्काल निष्पक्ष जांच शुरू कर दोषियों के विरुद्ध कडी कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।अन्यथा सँगठन पुलिस प्रशासन के विरूद्ध आन्दोलन शुरू करेगा।

– सुनील चौधरी ,देहरादून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *