पूंछ/ झांसी – पत्रकारों ने बैठक कर जताया शोक, दी भारत रतन युगपुरुष माननीय पंडित अटल बिहारी वाजपेई पूर्व प्रधानमंत्री भारत सरकार को श्रद्धांजलि कस्बा पूछ में देश के पूर्व प्रधानमंत्री की मृत्यु की खबर से ही शोक की लहर दौड़ गई पक्ष और विपक्ष बड़े और बूढ़े स्त्री और पुरुष सबकी जुबान पर एक ही चर्चा और चेहरे मायूस देखे गए बैठक में पत्रकारों ने चर्चा करते हुए बताया कि उनका जीवन आज की पीढ़ी के लिए जीवन दर्शन है जोकि उस जमाने में मूलभूत सुविधाओं भौतिक व्यवस्थाओं के अभाव में भी पली बढ़ी देश की एक विभूति जिन्होंने पत्रकारिता को अपना कैरियर बना कर समाज सेवा में पीछे मुड़कर नहीं देखा ना घर ना परिवार बस लक्ष्य था तो एक ही भारत देश का उत्थान तथा भारत देश को विश्व में प्रथम पायदान पर लाने का आपकी सत्ता में कई पार्टियों के गठबंधन होने के बावजूद भी परमाणु परीक्षण नेशनल हाईवे स्पेक्ट्रम सहित देश में बड़े बड़े निर्णय लेकर उन्हें धरातल पर प्रस्तुत किया माननीय अटल जी ने देवदूत बन करके भारत देश का नेतृत्व किया उनके कुशल नेतृत्व क्षमता को उस समय का विपक्ष भी भली भांति जानता था विदेश नीतियां सहित कई भाषाओं के ज्ञाता माननीय अटल जी आज पुरे देश के लिए आदर्श बने हुए इस दौरान मुख्य रूप से राम कुमार गोस्वामी विकास अग्रवाल दयाशंकर साहू नरेंद्र सविता अजय सविता बुद्ध सिंह गौतम नीरज लखेरा कपिल साहू राहुल साहू आदि उपस्थित रहे।
– दया शंकर साहू,पूंछ/ झांसी