आंवला, बरेली। द जर्नलिस्ट एसोसिएशन संगठन की प्रदेश महासचिव की अध्यक्षता मे मासिक बैठक आंवला के संगठन कार्यालय पर आयोजित की गई। प्रदेश महासचिव अवधेश यादव ने पत्रकारो को एकजुट रहकर लड़ाई लड़ सकते है। पत्रकार हितो को लेकर अहम मुद्दों पर भी चर्चा की गई। रोहित वर्मा ने पत्रकारो को हमेशा एक दूसरे के साथ हमेशा खड़े रहने पर बल दिया। बैठक मे आंवला तहसील के स्थानीय पत्रकारो ने अहम भूमिका निभाई। तहसील अध्यक्ष आलोक शर्मा ने कहा कि आए दिन पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न को बर्दाश्त नही करेंगे। उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए कहा गया कि अगर पत्रकारों के खिलाफ कोई भी प्रार्थना पत्र आता है तो वह उच्च अधिकारियों से जांच कराकर ही आगे की कार्रवाई की जाये। इस दौरान मीटिंग मे संगठन के आशीष शर्मा, नंदकिशोर मौर्य, धर्मेंद्र कुमार, आलोक शर्मा, सुधीर शर्मा, विष्णु दत्त मिश्रा, साहिल चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव