पत्रकारों का उत्पीडन नही रुका तो ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन चुप नही बैठेगी : तनेजा

  • ग्रामीन पत्रकार संगठन ने उत्पीडन को लेकर दिया धरना

देवबंद। पत्रकारों का लगातार हो रहे उत्पीडन को लेकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन (रजि०), सहारनपुर ने रामलीला मैदान (धरना स्थल) हकीकत नगर पर जिला प्रशासन के विरुद्ध विशाल धरने का आयोजन किया।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष राजकुमार शर्मा की अध्यक्षता मे आयोजित धरने पर सहारनपुर मंडल के सभी नगर और ब्लाक के पत्रकारों ने बडी संख्या मे भाग लिया। इस धरने को किसान यूनियनों, भीमसेना, समाजवादी पार्टी, आप पार्टी, कई समाजिक संगठनों सहित भाजपा के कई नेताओं तथा महिला मोर्चा ने भी अपना समर्थन दिया।
इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने पुलिस प्रशासन की कडी निन्दा की। धरना को सम्बोधित करते हुए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष व उत्तराखंड प्रभारी आलोक तनेजा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन पत्रकारों के प्रति संवेदनहीन है। उन्होंने कहा कि शासन के स्पष्ठ निर्देश है कि यदि किसी पत्रकार के विरुद्ध शिकायत प्राप्त होती है तो उसकी पहले कोई राजपत्रित अधिकारी जांच करेगे और यदि पत्रकार दोषी पाया जाता है तो उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाये। परन्तु इसके बाद भी प्रशासन जनता के सामने सच्चाई लाने वाले पत्रकारों पर एफआरआई लिख कर कार्रवाई कर रहा है। तनेजा ने कहां कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ का किसी भी सूरत मे उत्पीडन सहन नही किया जायेगा। यदि पत्रकार का उत्पीडन हुआ तो ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन किसी भी स्तर तक जा सकती हैं।
मंडल अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने ग्रामीण पत्रकार संगठन की प्रतिबधता जताते हुए कहां कि पत्रकार का किसी भी स्तर पर अपमान और उत्पीडन सहन नही किया जायेगा। उन्होने धरना मे भाग लेने वाले सभी पत्रकारों, सहयोग में आये सभी राजनीतिक, समाजिक संगठनों, सभी किसान यूनइयनों सहित सहारनपुर मंडल के विभिन्न स्थानों से आये पत्रकारों का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर धरना स्थल पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट को ग्रमीण पत्रकार एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष राजकुमार शर्मा व जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित सात सूत्रीय ज्ञापन दिया। सिटी मजिस्ट्रेट ने ज्ञापन को प्रदेश के मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री जी के नाम दिये ज्ञापन मे पहली मांग की गई कि पत्रकारों के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों की पहले राजपत्रित अधिकारी से जांच के बादब कार्रवाई हो। दूसरी मांग पत्रकारों से अन्तर्जनपदीय टोल प्लाजा पर लिया जाने वाला टोल शुल्क न लिया जाये। तीसरी मांग जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिलास्तरीय पत्रकार स्थाई समिति गठन व बैठक शासनादेश के अनुरूप किया जाये। चौथी मांग मे पत्रकार मोनू कुमार और आलोक कुमार के विरुद्ध दर्ज मामलों की गैर जिला जांच कराई जाए। पत्रकार सचिन चौधरी से आरटीओ कार्यालय मे हुई अभद्रता पर समंबधित पर कार्रवाई की जाये। पांचवी मांग प्रदेश मे पत्रकार सुरक्षा कानून लाया जाए। छटी मांग सहारनपुर जनपद मुख्यालय पर लम्बित प्रेस कल्ब के लिए भूमि चिंहित कर भवन बनाया जाए। सातवी मांग सभी थानों व प्रशासनिक अफसरों के कार्यालयों पर पत्रकारों से सम्मानजनक व्यवहार किया जाये। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा, संजय चौधरी, वेद प्रकाश, विरेंद्र चौधरी, गोविंद शर्मा, सुधीर भारद्वाज अशवनी गर्ग राजकुमार जाटव, ओमवीर सिंह, सुधीर भारद्वाज, नन्दीश भारद्वाज, शाजिद खां, मास्टर मुमताज, ओमवीर सिंह,आंकित जैन ,साजिद, कय्यूम,नवाजिश खां, डी सी मुद्गल, जहागीर खान शहनवाज सलमानी,फरमान कुरेशी, सहित मंडल सहारनपुर के सभी स्थानों से पत्रकार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *