वाराणसी/सेवापुरी- कपसेठी थाना क्षेत्र के गजेपुर निवासी प्रदीप पटेल ने दो वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया और घर से अलग अपने पत्नी के साथ मिर्जापुर में रह रहे थे। इसी बीच प्रदीप की माँ की तबियत खराब हो गई जिससे प्रदीप का पुन: घर आना जाना हो गया इनके घर के प्रति लगातार बढ़ रहे लगाव से पत्नी ने नाराज हो कर 3 सितंबर 2022 को कपसेठी थाने में धारा 323,504,376 भारतीय दंड संहिता के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज करा दी प्राथिमिकी दर्ज होते ही गिरफ्तारी के डर से पूरा कुनबा घर छोड़कर भागने को मजबूर हो गये।
इस पर प्रदीप ने हाईकोर्ट की दरवाजा खटखटाया।हाईकोर्ट ने याची के अधिवक्ता आशीष कुमार मिश्र की दलील सुनने के बाद गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।
– आशीष कुमार मिश्र एडवोकेट हाईकोर्ट