हाफिजगंज, बरेली। थाना इज्जतनगर की बीडीए कॉलोनी मठ लक्ष्मीपुर निवासी विशाल गंगवार ने थाना हाफिजगंज मे मुकदमा दर्ज कराया है उसमें बताया है कि उसका विवाह थाना हाफिजगंज के गांव चौखंडी से नीलम के साथ हुआ है। दीपावली से पहले ही पत्नी मायके मे आ गई। इस दौरान घर से लाखों के आभूषण व नकदी भी ले आई। शनिवार की शाम को पत्नी को बुलाने के लिए ससुराल पहुंचा तो ससुराली गाली-गलौज कर मारपीट करने लगे। तब पति ने पत्नी को बुलाने के लिए कहा। पत्नी के आने के बाद ससुराल वालों ने जमकर फिर मारपीट की। पति ने अपने लाखों के आभूषण मांगे तो ससुराल वालों ने देने से इनकार कर दिया। दोबारा पत्नी को बुलाने पर जान से मारने की धमकी देने लगे। पति ने रात्रि थाना हाफिजगंज पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पत्नी नीलम, पूनम गंगवार, ओमप्रकाश, अमित कुमार, नरेंद्र समेत पांच ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।।
बरेली से कपिल यादव