नवाबगंज, बरेली। अवैध सम्बंध मे बाधा बनी पत्नी की हत्या करके उसके शव को तालाब में फेंकने वाले हत्यारे पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उसने पुलिस के सामने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। आपको बता दें कि सिजौलिया गांव के मनोज उर्फ मैकूलाल का विवाह कस्बा सेंथल के मोहल्ला चौधरी निवासी जशोदा 40 वर्ष के साथ हुआ था। जिससे उसके तीन बच्चे हैं। कुछ समय पूर्व मैकूलाल के अपनी ससुराल की एक महिला से अवैध सम्बंध हो गए। जिसकी जानकारी होने पर उसकी पत्नी ने इसका विरोध शुरु कर दिया। लेकिन उसने उसकी एक न सुनी और उसे रास्ते से हटाने की ठान ली। तीन दिन पूर्व उसने उसकी हत्या कर शव गांव के पास ही तालाब में फेंक दिया था। घटना की रिपोर्ट मृतका के भाई की ओर से थाना नवाबगंज में दर्ज करायी गयी थी। रविवार को पुलिस ने हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव