बरेली। जनपद के हाफिजगंज क्षेत्र मे एक युवक ने अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई की। सूचना पर उसके मायके वालों ने उसे बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की तहरीर मृतका के भाई की ओर से थाना नवाबगंज में दी गयी है। थाना नवाबगंज क्षेत्र के अधकटा नजराना गांव की फूल बानों का विवाह 21 वर्ष पूर्व हाफिजगंज थाना क्षेत्र के लाड़पुर उस्मानपुर गांव के एक युवक के साथ हुआ था। उसके तीन बेटी और एक बेटा है। एक वर्ष पूर्व उसके दाहिने हाथ और पैर ने काम करना बंद कर दिया। जिससे वह घर का काम करने मे अस्मर्थ हो गयी। उसके भाई मोहम्मद सिकंदर का आरोप है। कि घर का कार्य न कर पाने पर उसका पति उसे बुरी तरह से मारता-पीटता था। जिससे वह अधिक बीमार रहने लगी। चार माह पूर्व उसका छोटा भाई सिकंदर अचानक उसके घर गया तो उसका पति उसे लोहे की रॉड से पीट रहा था। जिस पर उसने बहन को बचाने के साथ ही उसके पति को समझाया। उसके भाई का आरोप है कि 15 दिन पूर्व उसकी भांजी ने फोन कर बताया कि अम्मी की तबियत ठीक नही है। पापा उन्हे रोज मारपीट रहे है। हम बहनें उन्हें बचाने की कोशिश करते हैं तो हमें भी मारते हैं। जिस पर उन्होंने अपनी पत्नी और मां को उसके घर भेजा तो उन्होंने देखा कि वह घर में मरणासन्न हालत मे पड़ी हुई थी। जिसकी सूचना मिलने पर वह उसके घर पहुंचे और उसे बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां शनिवार की रात उसकी मौत हो गयी। मायके वाले उसका शव लेकर घर आए और पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया। घटना की तहरीर मृतका के भाई मोहम्मद सिकंदर की ओर से थाना नवाबगंज मे दी गयी है।।
बरेली से कपिल यादव