बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के मोहल्ला माली मे बुधवार की सुबह पति-पत्नी के बीच मामूली विवाद हो गया। विवाद मे पति ने पत्नी को धारदार हथियार चाकू से चेहरे पर वार कर लहूलुहान कर दिया। महिला की चीख-पुकार सुनकर लोगों ने कमरा खोलकर उसे किसी तरह पति से बचाकर थाने भेजा। तो वहीं पुलिस ने उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल भेज दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर चाकू बरामद कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मोहल्ला माली मे पानी की टंकी के पास रहने वाले फिरासत अली का अपनी पत्नी से विवाद हो गया। उसके बाद पति फिरासत ने कमरे मे बंद कर पत्नी फूलजहां को धारदार हथियार चाकू से चेहरे व हाथ पर वार कर घायल कर दिया। गनीमत रही कि उसकी आंख बच गई। पत्नी की चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोगों ने बचा कर थाने भेज दिया। जहां से घायल महिला को पुलिस ने मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना को अंजाम देने के बाद पति फिरासत अली भागने की फिराक मे था तब तक लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस को सौप दिया। पुलिस कार्रवाई मे जुट गई है।मीरगंज की सैजना निवासी फूला ने बताया कि तीन साल पहले उसके पिता ने उसकी शादी फिरासत से की थी। फिरासत आए दिन मामूली विवाद पर उसको मारता पीटता था। कुछ समय पहले उसके एक बेटी हुई। जिसकी मौत हो गई। बुधवार को बगैर किसी वजह के वह उसे मारने लगा। विरोध करने पर उस पर चाकुओं से हमला कर दिया।।
बरेली से कपिल यादव