बरेली। जनपद के थाना बारादरी क्षेत्र मे दहेज के लिए पति ने पत्नी को दो बार तलाक बोलकर घर से निकाल दिया। साथ ही उसके मायके मे आकर तीसरा तलाक देने की धमकी दे रहा है। वही गुरुवार को पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। जानकारी के अनुसार थाना बारादरी क्षेत्र के कांकर टोला निवासी आविद ने अपनी बेटी तब्बसुम की शादी बीते साल नवंबर मे जगतपुर के रहने वाले फजल हुसैन के बेटे आकिल से की थी। लेकिन शादी के बाद से ही ससुरालीजन दहेज के लिए विवाहिता के मारपीट करने के साथ ही उसे प्रताड़ित करने लगे। इसके अलावा दहेज मे छोटा फ्रिज और वॉशिंग मशीन देने ताना देकर दूसरे लाने को कहते है। वही पीड़िता का पति अपना अस्पताल बनवा रहा है। जिसके लिए मायके से पांच लाख रुपए लाने का दबाव बना रहा है। पीड़िता का आरोप है कि बीती 11 मार्च की सुबह पति आकिल, ननद गुडिया, जेठ कामिल और सास सिकन्दर बेगम ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। इस दौरान पति ने पीड़िता को दो बार तलाक दे दिया और कहा कि तीसरा तलाक तेरे मायके में आकर दूंगा। वही गुरुवार को पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर रोते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है।।
बरेली से कपिल यादव