बरेली। शहर के थाना सुभाषनगर क्षेत्र निवासी एक महिला को प्रेम विवाह करना भारी पड़ गया क्योंकि उसके जेठ ने दुकान मे पति का हिस्सा देने से इनकार कर दिया। वही जिस मकान मे विवाहिता अपने पति के साथ रहती है उस पर भी गंदी नियत रखता है। आरोप है कि पति का हिस्सा मांगने पर जेठ ने विवाहिता के साथ गाली-गलौज और छेड़खानी की वारदात को अंजाम दिया है, जिससे आहत विवाहिता ने बुधवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाई है। आपको बता दें कि थाना सुभाषनगर क्षेत्र के नेकपुर मोहल्ला विक्रम सोनकर के साथ प्रिया ने करीब सात साल पहले प्रेम विवाह किया था। इस विवाह से उसके प्रेमी व पति के बड़े भाई को आपत्ति थी। आरोप है कि इस शादी के बाद से प्रिया का जेठ उसके साथ गाली-गलौच और अभद्र व्यवहार करने लगा। विवाहिता का आरोप है कि उसका जेठ एक पैतृक मकान पर अपना पूरा कब्जा किए हुए है। वही दूसरे जिस मकान मे प्रिया अपने पति के साथ रहती है उस पर भी कब्जा करने की नीयत बनाए हुए है। इतना ही नही चौपुला इलाके मे बड़ी फाटक के पास पहलवान ढावा पर स्थित पैतृक दुकान पर भी जेठ कब्जा किए हुए है। जिसमे विवाहिता के पति का हिस्सा नही दे रहा है। हिस्सा मांगने पर लड़ाई-झगड़ा करने पर उतारू है। इतना ही नही विवाहिता ने अपने जेठ पर दुर्व्यवहार का भी आरोप लगाया है।।
बरेली से कपिल यादव