पडोसियों की सूचना पर रुकवाया गया अवैध निर्माण:जांच के बाद निर्माण को हटाने की दी चेतावनी

मुजफ्फरनगर/ बेगराजपुर- उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास निगम लि. द्वारा निर्मित नाले पर एक व्यक्ति ने अवैध रूप से मिट्टी का भराव कर कब्जा करते हुए निर्माण कर दिया। जिसकी शिकायत पड़ोसियों ने जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर ,उप जिलाधिकारी खतौली ईशानन्द द्विवेदी को लिखित रूप में दी जिस पर राजस्व विभाग एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने मौके का निरीक्षण कर अवैध निर्माण को रुकवाया, और मौके पर राजस्व रिकार्ड के अनुसार साढे 4 फीट का जल निकासी का नाला अवरुद्ध पाया गया। जिस पर राजस्व प्रशासन की टीम ने अवैध निर्माण कर्ता सुरेन्द्र शर्मा पुत्र काशीराम शर्मा को चेतावनी देते हुए मौके से कब्जा हटवाया ।प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुसूचित जाति की महिला गीता देवी पत्नी रमेशचंद्र खटीक निवासी सहारनपुर का बेगराज हाईवे पर शिवालिक सर्विस स्टेशन नाम से पेट्रोल पंप अनुसूचित जाति कोटे से आवंटित है। जिसका ड्रेनेज ,एवं बरसात आदि का पानी सरकारी नाले में पिछले 20 25 वर्ष से लगातार पानी गिरता चला रहा है।और सरकारी नक्शे मानचित्र पर स्वीकृति जिलाप्रशासन द्वारा दी गई है ।उक्त पेट्रोल पंप की जमीन भी सरकार आवंटित की गई थी। इस पर सुरेंद्र शर्मा पुत्र काशीराम शर्मा निवासी बेगराजपुर अनाधिकृत रूप से सार्वजनिक नाले पर अतिक्रमण करके निर्माण कार्य कर रहा है ।तथा सार्वजनिक नाले से बहने वाले पानी को अवरुद्ध कर रहा था। उक्त नाला सार्वजनिक संपत्ति है, जिस पर तहसील से आई राजस्व टीम ने रमेशचंद्र की शिकायत पर उक्त निर्माण कार्य को बंद करवा दिया ,और सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटवाया। राजस्व टीम में कानूनगों, हल्का लेखपाल आले हसन, पुलिस उप निरीक्षक सँजीव राजोरा आदि शामिल रहे ।अवैध निर्माण करता को थानाध्यक्ष मन्सूरपुर मनोज कुमार चाहल ने निर्देशित किया कि किसी भी कीमत पर सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जा नहीं होने दिया जायेगा। यदि इस संबंध में कोई निर्माण सरकारी नाले पर किया गया तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

– सुनील चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।