पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन

पटना/ बिहार – महुआ अनुमंडल क्षेत्र के के पातेपुर प्रखंड में नेहरू युवा केंद्र, वैशाली के द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय, नरसंडा के परिसर में राष्ट्रीय युवा नेता कार्यक्रम के तहत पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विधालय के प्रधानाध्यापक रामानंद सिंह एवं जदयू दलित प्रकोष्ठ के प्रखंड विशेश्वर भारती ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए पातेपुर के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम में भाग लेकर युवा अपने समाज एवं आम लोगों में जागरूकता लाकर देश व समाज का उत्थान कर सकते है। पातेपुर के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पुजा कुमारी की अध्यक्षता एवं राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक महुआ मनीष कुमार यादव के संचालन में सम्पन्न हुई कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न क्लबों के अस्सी प्रतिभागियों ने भाग लिया। उपस्थित वक्ताओं के द्वारा प्रतिभागियों को केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे जन धन योजना, बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओं, स्वच्छ भारत मिशन योजना, श्रम दान योजनाओं सहित राज्य और केंद्र की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में रंजन, राजीव, पंकज, आशीष, विवेक, पप्पू, खुशबू, काजल, रुबी, मनीषा, अंजू, संगीता, बबिता, प्रियंका सहित अन्य गणमान्य एवं क्लब के सदस्य गण उपस्थित थे। कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक अजय कुमार ने किया।
– नसीम रब्बानी, पटना/ बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *