बिहार:(हजीपुर)वैशाली जिले के सहदेई बुजुर्ग के पावर सब स्टेशन परिसर में देसरी, जंदाहा, महनार और सहदेई के, पावर सब स्टेशन में कार्यरत मानव वल की आगामी 4 अक्टूबर से ,पटना में होने वाली अनिश्चितकालीन हड़ताल को सफल बनाने के लिए बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता अवधेश सिंह ने किया। बैठक में उपस्थित सभी मानव वल ने कहा कि विज्ञापन संख्या 8/18 को रद्द किया जाए । कंपनी मानव बालों की मांगों को पुरा नहीं करती है, तो सर्वे 4 अक्टूबर को सुबह 6 बजे से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। अनिश्चितकालीन हड़ताल में महनार अवर प्रमंडल के सहदेई, देसरी, जंदाहा और महनार के मानव वल शामिल होंगे। जिसमें एसबीओ, खलासी, लाइन मैन, नाइट गार्ड, टेलिफोन ऑपरेटर यूनियन के आह्वान पर पटना के गर्दनीबाग में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। मानव वलों का कहना है कि वे लोग वर्ष 2013 से सब स्टेशनों से जुड़े हुए सभी प्रकार के लाइन को संचालित करने में तत्पर रहते है। उन्होंने बताया कि 3 माह से वेतन का भी भुगतान नहीं हो रहा है, जबकि मानव बल के सहारे हाईटेंशन विद्युत को भी ठीक कराया जाता है। अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वे लोग लगातार हड़ताल पर रहेंगे। उधर मानव वल हड़ताल पर चले गए तो सब स्टेशनों से जुड़ी हुई क्षेत्र में विद्युत को संचालित करना विभाग के लिए एक चुनौती भरी काम होगी। बैठक में ब्रजेश राय, कृष्ण कुमार सिंह, बिद्याभूषण, राहुल कुमार,अरविंद कुमार, मनोज कुमार सिंह, संजीव शर्मा, प्रमोद कुमार, मनोज पाण्डेय, रौशन कुमार, रंजन कुमार,राहुल कुमार, सुशील कुमार के अलावा सैंकड़ों मानव वल उपस्थित हुए।
– रिपोर्ट-अमित कुमार , महनार अनुमंडल प्रभारी-वैशाली(बिहार)
पटना में होने वाले अनिश्चितकालीन हड़ताल को सफल बने के लिए हुई बैठक
