पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस योजना की हुई शुरुआत

कानपुर- राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के द्वारा किए गए संघर्ष के बाद प्रदेश के राज्य कर्मचारियों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा दिए जाने पर परिषद के जनपद कानपुर नगर के अध्यक्ष प्रभात मिश्रा ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर किशोर तिवारी एवं महामंत्री शिवबरन सिंह यादव के आवाहन पर किए गए संघर्षों का परिणाम है जिसे लागू करने हेतु उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की गई| परिषद के मंत्री उदय राज सिंह यादव ने कहा कि इस योजना से राज्य कर्मचारी और उनका परिवार लाभान्वित होगा| परिषद के चेयरमैन संघर्ष समिति इंजीनियर राजपाल सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिवर्षि दुबे, सम्प्रेक्षक मेवा लाल कनौजिया एवं मंडल अध्यक्ष रजनीश श्रीवास्तव ने बताया कि इस योजना से सेवारत एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं उनके परिवारों को लाभ मिलेगा| ललितेश तिवारी, अनिल द्विवेदी, योगेश शुक्ला, पारसनाथ, अनिल प्रताप सिंह, अनिल चंदेल, सुखेन्द्र यादव, देवेन्द्र सिंह बिष्ट नरेन्द्र सिंह अजय बाल्मीकि,बी एल गुलाबिया, राकेश झा, पंकज शुक्ला, संदीप द्विवेदी, अमित श्रीवास्तव, हिना श्रीवास्तव, पीके सिंह, मनोज विद्यार्थी, रोहित तिवारी, आलोक यादव, संतोष तिवारी, रतिकांत पाल, राजकुमार बाल्मीकि, विजय शंकर बंगाली, आशीष मिश्रा, विकास तिवारी आदि संबद्ध संगठनों के पदाधिकारियों ने परिषद के संघर्ष को धन्यवाद देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार को धन्यवाद दिया और महंगाई राहत की किस्त शीघ्र जारी किए जाने की मांग की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *